गोंडा- पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा बहुत बुरा अंजाम- बृजभूषण शरण सिंह
गोंडा ! आज गोंडा पंहुचे कैसरगंज सांसद बृज भूषण ने बदहाली का शिकार हो चुके ऐतिहासिक तालाब राजा सगरा का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने मीडिया से बात करते हुए एक पत्रकार के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान को अंजाम बहुत बुरा भुगतना पड़ेगा इसमे कोई बचने की संभावना नही है। निंदा कोई मायने नही रखती है - पाकिस्तान को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि निंदा आप भी कर रहे है और निंदा मनमोहन सरकार भी करती थी तो एनडीए और यूपीए की सरकार में फर्क क्या है के जवाब में बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बोले कि मनमोहन सिंह जी की सरकार केवल निंदा करती थी कार्यवाही कुछ नही किया और हमने निंदा भी किया सर्जिकल स्ट्राइक भी किया और आप विश्वास कीजिये ये वार खाली नहीं जाएगा और बहुत जल्द और बहुत कड़ा भुगतान उनको मिलेगा। सांसद ने आगे कहा कि बहुत बुरा उनके साथ होने वाला है और होगा। फिलहाल सांसद पहुँचे थे शहर के मध्य स्थित बदहाली का शिकार हो चुके ऐतिहासिक सगरा तालाब जायजा लेने। इस दौरान सांसद ने बताया कि दस पन्द्रह दिन पहले मुझे इन्दिरा गांधी स्टेडियम जाने का मौका मिला तो वहा के प्रशासक ने मुझे एक झील दिखाई। वो झील लुप्त हो चुकी थी। उन लोगों ने दिखाया कि वाटर से सम्बंधित कुछ खेल शुरू किया है वो मैं देख ही रहा था कि अचानक मुझे राजा सगरा तालाब का दृश्य याद आ गया तो मुझे लगा की इनसे बढ़िया तालाब मेरे पास है। तो आज मैं वही देखने आया था। यंहा कुछ गेम है जो तालाब से सम्बंधित है उसी गेम के बारे में मेरा विचार है उससे शहर के लोग भी एन्जॉय कर सकते है और जो लोग गेम नहीं खेलते वो भी एन्जॉय कर सकते है। स्पोर्ट को बढ़ावा देने की लिए मेरे पास योजनाएं
Comments
Post a Comment