खोरहंसा के यादवनगर में जमीनी विवाद को लेकर संघर्ष, 10 घायल

सालू खान
गोण्डा। शासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में जमीनी विवादों के निस्तारण के प्रति जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि प्रतिदिन इससे सम्बंधित तमाम मामले हाकिमों की ड्योढ़ी तक पहुंचते रहतेे हैं। तमाम मामले तो खूनी संघर्ष का रूप ले लेते हैं। ऐसा ही खोरहंसा चौकी क्षेत्र के यादवनगर में हुआ। वहां गुरूवार को सुबह एक बार फिर आपसी विवाद भड़क उठा। दोनों तरफ से आपस में जमकर पथराव हुआ। इस संघर्ष में करीब 10 लोगों को चोटें आई हैं।
नई सरकार बनने के बाद नई व्यवस्था के अनुरूप शासन के फरमान पर प्रशासन ने छोटे-मोटे जमीनी विवादों को निपटाने के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की टीमें बनाई हैं, ताकि मौके पर ही पहुंचकर छोटे-मोटे आपसी विवादों को निपटाया जा सके।
कोतवाली देहात क्षेत्र के यादव नगर में काफी समय से चला आ रहा दो पक्षों के बीच का विवाद गुरूवार की सुबह उस समय भड़क उठा, जब एक पक्ष जमीन पर भुसैला रखने की कोशिश कर रहा था। दूसरे पक्ष ने इसका प्रबल विरोध किया। आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मौके पर मारपीट और पथराव ने संघर्ष का रूप ले लिया। बताते हैं कि इस घटना में दस लोगों को चोटें आई हैं। कई के सिर फट गये और कई लहूलुहान हो गये। यह घटना खोरहंसा पुलिस चैकी से कुछ ही दूरी पर हुई है। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया तथा उनकी डाक्टरी करवाई।
बताते हैं कि घायलों में रेखा, शिवकुमार, उमा देवी, माया देवी, ललिता, कुसुमा, महेश, पूनम देवी, दयालाल, अनिल कुमार शामिल हैं, जिनकी जिला अस्पताल में डाक्टरी कराई गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भी उसी जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई थी और उस समय भी पथराव हुआ था। इस घटना से दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल है।
Comments
Post a Comment