डायल 100 की वजह से बची युवक की जान गड्डा युक्त सड़कें बनी हादसे की वजह

सालू खान

गण्डा। आज एक युवक के लिए यूपी डॉयल 100 उस समय फरिस्ता बन गयी, जब सड़क हादसे के शिकार हुए इस व्यक्ति को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उसने अस्पताल पहुंचाया। यह दुर्घटना सड़क पर जगह जगह बने गहरे जानलेवा गढ्ढों के कारण हुई। गनीमत रही कि डायल 100 पुलिस ने तत्परता दिखाई, जिससे गंभीर रूप से घायल युवक का समय से इलाज शुरू हो गया और उसकी जान बच गयी।

कोतवालीमनकापुर के जोगापुर गांव निवासी करीब 35 वर्षीय लल्लन वर्मा बाइक से कहीं जा रहा था। वह मोतीगंज थाना क्षेत्र के भवरियापारा गांव के पास पहुंचा था कि प्रधानमंत्री सड़क पर जगह जगह बने गहरे खतरनाक गड्ढों के कारण असंतुलित होकर नीचे खाईं में चला गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका हाथ फैक्चर हो गया। युवक की गंभीर हालत देखकर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मोतीगंज थाने की डायल 100 को दी गयी। जानकारी होते ही डायल 100 के एसआई देवेन्द्र नाथ पांडेय कांस्टेबल अनिल यादव के साथ तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल लल्लन वर्मा को नज़दीकी काज़ीदेवर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने भी तत्परता दिखाते हुए तत्काल इलाज शुरू कर दिया, जिससे जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे लल्लन की जान बच गयी। डायल 100 के एस.आई. देवेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि किसी भी घटना अथवा दुर्घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए कम से कम समय में मौके पर पहुंचने का प्रयास किया जाता है। खासतौर से, सड़क हादसे व आगजनी जैसी घटनाओं में कोशिश होती है कि तत्काल मौके पर पहुंचा जाय और पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाय।

       वहीं दूसरी ओर इस सड़क हादसे की वजह प्रधानमंत्री सड़क पर जगह जगह बने खतरनाक गडढे बताए जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोतीगंज मार्ग से बघेलवा जाने वाली पीएम रोड की हालत काफी खस्ता है। सड़क पर बने गडढे के कारण ही बाइक सवार युवक नियंत्रण खो बैठा, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाईं में चली गयी। बताते चलें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी जून माह तक प्रदेश की सभी सड़कों को गडढा मुक्त करने का हुक्म दे रखा है, लेकिन गोण्डा की गडढा युक्त सड़कें उनके इस फरमान को ठेंगा दिखा रही हैं 

Comments