100 नम्बर पुलिश वैन बनी टेकशी

स्थान - लखीमपुर खीरी

स्लग -100 डायल टेक्सी 

100 डायल अब बनी टेक्सी ऐसा ही एक मामला आया है लखीमपुर खीरी से जहाँ चंद पैसों की खातिर अपने उदेश्य से भटकते नज़र आ रहे है यूपी पुलिस , सवारियों को पुलिस गाड़ी मे चढाते हुए फोटो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने करवाई करते हुए दो सिपाही रामभरोसे व धर्मेंद्र रावत  को निलम्बित कर दिया है , सदर कोतवाली इलाके मे एल आर पी पुलिस चौकी के पास 100 गाड़ी मे लखनऊ के लिये सिपाहियों ने सवारी बैठा ली लेकिन जैसे ही सवारी गाड़ी मे बैठी कुछ लोगों ने उसका फोटो ले लिया और फोटो वायरल कर दिया ,  पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित करने के बाद जांच की बात कही है ,

बाइट - एस चीनप्पा ( पुलिस अधीक्षक )

Comments