मोदी के मंत्री रामकृपाल सिंह ने खोली पुराने सरकार की पोल और कहा जो भी दोसी होगा उसे मिलेगी सजा चाहे वो जो भी हो
इटावा. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पूर्ववर्तीअखिलेश यादव सरकार को घेरते हुए कहा कि लूट का राज चलाने वालों को अब जांच से घबराहट होने लगी है, इसलिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा सरकार न तो बदले की भावना से कार्य कर रही है और न ही ऐसा करेगी। जनता की गाढ़ी कमाई के दुरुपयोग पर बीजेपी सरकार सख्त है। मैनपुरी में भाजपा के कार्यक्रम में जाने के दौरान यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बातें कहीं।
अपराध का आपरेशन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सख्त मंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, लैपटॉप वितरण घोटाला सहित जिस-जिस योजना में भ्रष्टाचार किया गया है, उसमें दूध का दूध-पानी का पानी किया जाएगा। न तो भ्रष्टाचारी बचेगा और ना ही अपराधी। चाहे कोई भी किसी पद पर क्यों न हो? यदि भ्रष्टाचार में पाया गया तो हमारी सरकार उसे छोड़ेगी नहीं। केंद्रीय मंत्री रामकृपाल सिंह ने स्वीकार किया कि एक माह में अपराध का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है, लेकिन अब इसका ऑपरेशन शुरू हो चुका है। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर पूरे देश में बहस छिड़ी है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बहस सकारात्मक दिशा में जा रही है। मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से मुक्ति मिलनी ही चाहिए।
ग्रामीण विकास पर जोर
मंत्री रामकृपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चालू वर्ष में ग्राम्य विकास की विभिन्न योजनाओं पर एक लाख 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। इनमें मनरेगा में पिछले वित्तीय वर्ष की भांति 48 हजार करोड़ रुपया का बजट तय किया गया है। सड़कों के लिए 19 हजार करोड़ का प्रबंध किया गया है। सपा सरकार के दौरान विकास का पैसा खर्च नहीं किया गया। अब ग्रामीण विकास के काम दिख रहे हैं। यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नई नीति विकास अन्त्योदय आने वाली है, जिसमें 50 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर हत्या के मामले में आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी के पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंच पर जनप्रतिनिधि का आना कोई बुरी बात नहीं है। केवल आरोप लग जाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता। वह किस परिस्थिति में आए मैं नहीं जानता। रामकृपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार में गुंडे-बदमाश डरे हुए हैं।
Comments
Post a Comment