सरकार बदल गई निजाम बदल गया मगर हमारी पुलिश आज भी वैसे ही है जैसे राम राज चेन से सो रही है ये है हमारे प्रदेश की पुलिश
संभल। सूबे में निजाम भले ही बदल गए हो लेकिन अगर नहीं बदला है तो वो है सूबे की पुलिस. जी हां पुलिस को हाईटेक कर पिछली अखिलेश सरकार ने यूपी 100 योजना लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए शुरू की थी, जिसे योगी सरकार ने और तेज करने का चुनावी वादा किया था लेकिन संभल जनपद से पुलिस की इस तेजी की पोल खोल रही हैं।

दरअसल संभल में कुछ जागरुक लोगों ने पुलिस की ऐसी तस्वीरें whatsup व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल की हैं, जिनसे संभल पुलिस की खासी भद्द पिट रही है। तस्वीरों में डायल 100 की गाड़ी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी चैन की नींद सो रहे हैं और जनता की सुरक्षा का जिम्मा राम राज्य समझकर छोड़ दिया है। गाड़ी में भी केवल एक ही कांस्टेबल मिला बाकी कहां हैं इसका कोई अता-पता नहीं। काफी देर तक नजर बनाए रखने के बावजूद भी दरोगा और उसके साथी कांस्टेबल गाड़ी में नजर ही नही आए। ग्रामीणों ने सोते हुए पुलिस कर्मी की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

सो रही पुलिस
मामला संभल के धनारी थाना क्षेत्र का है जहां एक गांव में पुलिस की डायल 100 गश्त करने गई थी। जिसके बाद गाड़ी से उतरकर दरोगा और अन्य कांस्टेबल तो पता नहीं कहा चले गए लेकिन पुलिस की गाड़ी पर तैनात एक पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर ही चैन की नींद सो रहा था। जबकि गाड़ी के शीशे खुले हुए थे।डायल 100 में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी टाइमिंग के चलते भी दिन-रात पुलिस सोती नजर आ रही है। ऐसा नहीं हो यूपी 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही पहली बार सामने आई हो इससे पहले मुजफ्फरनगर में यूपी 100 की गाड़ी पर बैठकर ही जाम छलकाने की वीडियो व् फोटो वायरल हुई थी और उसके अलावा भी कई जगह। लेकिन हर घटना के बाद भी पुलिस की तस्वीर नहीं बदली ये जरुर चिंता का विषय है
Comments
Post a Comment