रामराज्य : लखनऊ – घर में घुसकर फौज के रिटायर्ड सूबेदार की दोनों बेटियों की रेप के बाद निर्मम हत्या
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में होटल के सामने महिल की सरेआम हत्या के बाद, आज मध्यरात पाँश इलाके में पड़ी ड़कैती के बाद,आज ही दोपहार में फिर से अपराधियों ने रामराज्य की परिभाषा को कलंकित करते हुये भारतीय सेना के रिटायर्ड सूबेदार की दोनों बेटियों को घर में घुस कर रेप करने के बाद मौत के घाट उतारा गया ।रिटायर्ड सूबेदार अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल गए हुये थे और घर अकेले बेटियाँ थी,इसी दौरान उनकी दोनों बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है, पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पारा के रामविहार में रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार लालबहादुर सिंह मंगलवार सुबह अपनी पत्नी रेनू सिंह को लेकर कमांड अस्पताल गए थे। लौटे तो उनकी 24 साल की बेटी आरती और बेटी सोनम (16) किचन में खून से लथपथ मिलीं। दोनों को कमांड अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। किचन और बरामदे में खून बिखरा था। छोटी बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे जिससे हत्या से पहले रेप की भी संभावना व्यक्त की जा रही है,वहीं बड़ी बेटी के हाथ में बाल मिले हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने से पहले संघर्ष हुआ होगा। दोनों बेटियों के गले में घाव हैं, माना जा रहा है कि किसी ब्लंट चीज से वार किया गया है। लड़की के कमरे मे बेड पर कपड़ों का बक्सा बिखरा मिला है।
आरती बड़ी (24 साल) और सोनम छोटी (16 साल) थी। आरती से छोटा भाई आशुतोष है जो बाराबंकी में रहता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहे है
Comments
Post a Comment