गोण्डा अतिक्रमणकारियों पर धानेपुर पुलिस ने कसा शिकंजा

सालू खान

अतिक्रमणकारियों पर धानेपुर पुलिस ने कसा शिकंजा


धानेपुर – गोण्डा। कस्बा धानेपुर में पटरियों पर बांस बल्ली गाड़कर टट्टर, छप्पर, टीनसेड एवं पॉलीथीन को लगाकर लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण को हटाने का काम शुक्रवार को शुरु हो गया। थानाध्यक्ष उमेश कुमार वाजपेयी ने मयफोर्स मोर्चा संभाला और कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुट गए। पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है।
       आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर धानेपुर कस्बे में सड़क के किनारे कुछ लोगों ने सब्जी व जूस आदि की दूकानें लगा रखी थीं, जिससे मार्ग की पटरी अवरुद्ध हो चुकी थी। इसी कारण आये दिन मार्ग पर जाम लगता रहता था।

शुक्रवार को  थानाध्यक्ष धानेपुर उमेश कुमार वाजपेयी मय पुलिस बल के साथ कस्बे मे पहुंचे और अभियान चलाकर पटरी को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। पुलिस बल के तेवर को देखकर लोगों ने अपने आप ही बांस बल्ली उखाड़ कर टट्टर आदि हटाना शुरु कर दिया। करीब दो घंटे तक चले इस अभियान के तहत ब्लाक चौराहे से लेकर पूरब गली चौराहे तक मार्ग की पटरी को पुलिस ने अतिक्रमण मुक्त करा दिया। 
थानाध्यक्ष धानेपुर उमेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि आज केवल लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Comments