
मसकनवां पहुंचे बैंक के जोनल ऑफिसर व अन्य अधिकारी

सालू खान
बूधवार की रात मसकनवां कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में अचानक आग लग गयी। तेज़ी से आग भड़कने के कारण पूरा ऑफिस धू – धू कर जलने लगा। तत्काल सूचना के बाद भी न तो पुलिस और न दमकल ही समय से पहुंचा। बार – बार फोन करने पर करीब डेढ़ घंटा बाद दमकल पहुंचा, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था। गुरुवार को बैंक के जोनल ऑफिसर व अन्य अधिकारी मसकनवा पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
जिले के मसकनवां कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में बुधवार रात करीब पौने आठ बजे अचानक भीषण आग लग गई। तेजी से आग भड़कने के कारण पूरा आफिस धू-धू कर जलने लगा है। इसकी सूचना डायल 100, छपिया पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गयी। स्थानीय कस्बावासियों ने दिलेरी का परिचय दिया।

व्यापार मण्डल मसकनवां के महामंत्री व संरक्षक भरतलाल त्रिपाठी तथा व्यापारी एवं पत्रकार श्यामबाबू गुप्ता बाजार के व्यापारियों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये। इस बीच थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह भी दलबल के साथ पहुंच गये। पुलिस जवान भी आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गये और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। करीब डेढ़ घंटा बाद दमकल भी पहुंचा, लेकिन तब तक कस्बावासी और पुलिस के जवान आग को काबू में कर चुके थे। वहीं बैंक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

व्यापार मंडल महामंत्री श्री तिवारी ने बताया कि बुधवार छह बजे शाम बैंककर्मी बैंक बंद करने के बाद चले गए। करीब साढ़े सात बजे कुछ लोगों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलते देखा। चौधरी शुक्ला नामक व्यक्ति ने मैनेजर के मोबाइल पर सूचना दी। तब तक आग काफी भड़क चुकी थी और लोग बुझाने के लिए जुट गए थे।
आज इलाहाबाद बैंक के ज़ोनल ऑफिसर तारिक़ परवेज़, लीड बैंक मैनेजर ए.के.पांडेय व सिक्योरिटी ऑफिसर हरिश्चंद्र वर्मा मसकनवां पहुंचे और गहन जांच – पड़ताल शुरू की। श्री परवेज़ ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए यहां का काम शीतलगंज और कठौवा शाखाओं में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से बैंक का फर्नीचर जल गया है, जबकि लॉकर व रिकॉर्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं बिजली विभाग के जेई ने बताया कि बैंक में 6 किलोवाट बिजली का लोड है। ऐसी स्थिति में कनेक्शन 3 फेज का होना चाहिए, जबकि बैंक द्वारा 1 ही फेज का कनेक्शन लिया गया है
Comments
Post a Comment