गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मौजूद दौर की बात करते हुए कहा कि पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाएँ मौजूद वक़्त के लिए बेहद अहमियत और कीमत वाली हैं, जब गुमराही के शिकार लोग दुसरे लोगों में भी बदगुमानी पैदा करने की कोशिश करते है
पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाएँ मौजूद वक़्त के लिए बेहद अहमियत और कीमत वाली हैं, जब गुमराह और प्रतिक्रियावादी ताकतें दुसरे लोगों में भी बदगुमानी और ग़लतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं.
राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा कि एकेश्वरवाद और मनुष्यों के बीच भाईचारा इस्लाम के दो बुनियादी सिद्धांत हैं। “हमारे देश में दुनिया के हर धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं, और उन्हें यहाँ अपनी जगह पर गर्व है।
विभिन्न धर्म में आस्था रखने वाले भारतीय नागरिकों ने आपसी सद्भाव, भाईचारे और सहिष्णुता के साथ एक साथ रहना सीख लिया है,” राज्यपाल सिन्हा ने कहा।
राज्यपाल ने कहा कि इस वक़्त हमारे देश के प्रयास राष्ट्रिय एकता और एकीकरण की तरफ निर्देशित हैं, ऐसे में हमें चाहिए कि हम हर धर्म की अच्छाइयों को अपनाते हुए इन प्रयासों को और मजबूत प्रदान करने को सछम रहे
Comments
Post a Comment