पेट्रोल पंप पर छापा मारने पहुंचे अधिकारियों को पंप मालिक ने दी गालियां, मारने की भी धमकी

मिर्जापुर. पेट्रोल पंप पर चिप लगाने के खुलासे के बाद सक्रिय हुई प्रसासन की टीम पर यह अभियान भारी पड़ रहा है। दबंग पेट्रोल पंप मालिक आप पेट्रोल पंप चेक करने वाली टीम पर ही भारी पड़ रहे है। मिर्जापुर में चल रहे चेकिन अभियान के तहत सोमवार को जंगी रोड पर स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप पर चिप से पेट्रोल चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गए, जिला प्रशासन और पुलिस को देखते ही आग बबूला हो गया।
पंप मालिक पुलिस की मौजूदगी में ही गाली-गलौच पर उतारू हो गया । हद तो तब हो गयी जब इस दौरान सुरक्षा के लिए मौजूद भारी भरकम पुलिस बल भी मूक दर्शक बनी रही। दबंग पेट्रोल पंप मालिक इस दौरान जम कर गाली देते और देख लेने की धमकी देते रहे।डीएसओ के नेतृत्व में टीम ने इस पेट्रोल पंप पर जाँच की तो यहां पर चिप पाए जाने की सबूत भी मिला साथ ही वायर कटा मिलने से मशीन सीज कर दिया।

इसी के बाद भड़के पंप मालिक का गुस्सा बढ़ गया जम कर टीम के सदस्यों को गाली दी। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुचे एसपी आशीष तिवारी के सामने भी पेट्रोल पंप मालिक लगातार देख लेने की धमकी देता रहा। वही डीएसओ अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि पेट्रोल पंप में छेड़खानी हुई है इसी लिए इसे सीज किया गया है।

Comments