ग्रामीणो ने घायल हिरन को किया वनकर्मी के हवाले

ग्रामीणों ने घायल हिरन को किया वनकर्मी के हवाले


वज़ीरगंज – गोण्डा। स्थानीय क़स्बा के ग्राम सेहरिया में भागते हिरण को लोगों ने नोचते कुत्तों से बचा कर उसके जख्मों की सफाई करके पानी पिलाया और बाद में वनकर्मी को बुलाकर उसे सौंप दिया।
  अवगत हो कि आज मंगलवार 2 मई को दोपहर 12 बजे वज़ीरगंज क्षेत्र के ग्राम सेहरिया में एक हिरन नोचते कुत्तों से बचकर भाग रहा था कि इसी बीच मानवता का परिचय देते हुए उक्त ग्राम के निवासी सुनील सिंह, सुशील सिंह, सोलू सिंह, पूर्व प्रधान सुग्रीव सिंह, समरबहादुर सिंह, कल्ले सिंह व गोलू सिंह आदि ने काफी मशक्कतों के बाद कुत्तों को भगाकर हिरन को बचा लिया। बताते चलें कि हिरन काफी जख्मी था। उसके घाव में कीड़े भी पड़ चुके थे। उक्त लोगों ने इंसानियत का परिचय देते हुए जख्म को ही नहीं साफ़ किया बल्कि कीड़ों को भी निकाल कर उसे पानी पिलाया। इसके उपरान्त लोगों ने डायल 100 पर संपर्क कर उक्त प्रकरण को बताया। तत्पश्चात इस संवाददाता द्वारा डी.एफ.ओ. व रेंजर टिकरी से संपर्क करने पर कुछ ही देर बाद वहां वन कर्मी पहुंचा जिसे हिरन को सौंपा  दिया गया।

Comments