आजम खान ने पीएम मोदी पर किया पलटवार बोले मुसलमानों को परेसान किया तो दुनिया को चेहरा नही दिखा पाएंगे पी एम् मोदी

रामपुर. पीएम मोदी के तीन तलाक को लेकर हाल ही में दिये गए बयान को लेकर एक बार फिर यूपी में माहौल गर्म हाे गया है। नरेंद्र मोदी ने भी तीन तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि भाजपा शासन में ये प्रथा बिल्कुल खत्म कर दी जाएगी। उनके इस बयान के बाद सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने आड़े हाथों लिया है। आजम ने कहा है कि अगर मोदी मुसलमानों को और परेशान करेंगे तो हम इसके खिलाफ यूएन जाएंगे। साथ ही कहा कि अगर वे मुसलमानों को परेशान करना नहीं छोड़ेंगे तो इसके खिलाफ यूएनओ जाएंगे और उसके बाद मोदी दुनिया को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।

आजम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दरअसल मोदी जी एक सियासी शख्सियत है, ना वो हिंदू धर्म से वाकिफ है और ना ही वो इस्लाम से वाकिफ हैं। अगर वह अपने धर्म से वाकिफ होते तो अपनी पत्नी को अपने साथ रखते अपनी माता जी को अपने साथ रखते।
इस्लाम में जो उसूल कुरान ने कायम कर दिए हैं उन उसूलों को दुनिया का कोई कानून नहीं बदल सकता मोदी जी चाहे कोई कानून बना दें, लेकिन मानने वाले वही कानून मानेंगे जो उनकी शरीयत का कानून होगा। उन्‍होंने कहा कि इस बहस को महज सियासी मकसद के लिए चलाया जा रहा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। उन्‍होंने आगे कहा कि तलाक का पूरा सिस्टम बयान किया हुआ है इसके लिए किसी को इलजाम देने की जरूरत नहीं है। ना किसी की तरफ देखने की जरूरत है। यहां तक की मुस्लिम पर्सन लॉ बोर्ड की तरफ भी देखने की जरूरत नहीं है। कुरान अथॉरिटी है पर्सन लॉ बोर्ड अथॉरिटी नहीं है। कुरान में तलाक के तरीके को बिल्कुल खुले तौर पर बयान किया है। मुसलमान उसे मानते हैं मानेंगे और मानना चाहिए। कुरान के सामने मोदी जी की बात नहीं माननी चाहिए। उक्‍त बयान उन्‍होंने टांडा में हुई जनसभा के दौरान दिए हैं।
वहीं मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक का विरोध किए जाने पर आजम ने कहा, बीजेपी का अजब तमाशा है, नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर दिया जाता है। हिंदुओं और मुस्लिमों लड़ाने वाले ये लोग मुस्लिमों को भी आपस में लड़ाना चाहते हैं।

Comments