मनकापुर सीओ की अगुवाई में मोतीगंज पुलिश ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

मनकापुर सीओ की अगुवाई में मोतीगंज पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान


सालू खान

गोण्डा। आईजी जोन के निर्देश पर आज मोतीगंज पुलिस ने सड़कों व प्रमुख चौराहों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया, जिसकी अगुवाई सीओ मनकापुर विजय आनंद ने की। इस दौरान सड़क किनारे दुकान रखकर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए खदेड़ दिया गया कि आइंदा रोड अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण न किया जाय।
    गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने सार्वजनिक स्थानों, सड़कों व धार्मिक स्थलों के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया है। इसी के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर विजय आनन्द व थानाध्यक्ष मोतीगंज की अगुवाई में क्षेत्र के कहोबा चौराहा, मोतीगंज तिराहा, मोतीगंज बाजार, मोतीगंज स्टेशन, विद्यानगर आदि स्थानों पर सड़कों पर दुकानों को बढ़ाकर किए गए अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए सीओ श्री आनंद व एसओ परमानंद तिवारी ने चेतावनी दी और कहा कि दो दिन के भीतर अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा जेसीबी लगवाकर हटाने पर उसका पूरा खर्चा अतिक्रमणकारियों को वहन करना पड़ेगा।

      

    सीओ ने बताया कि मोतीगंज के साथ ही, मनकापुर, मसकनवा, बभनान, खोड़ारे, गौरा चौकी, दतौली, धानेपुर पुलिस को भी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मनकापुर सीओ सर्किल में अतिक्रमण विरोधी अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
        मोतीगंज थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि अतिक्रमण कारियों को दो दिन का समय दिया गया है। यदि दो दिवस के अंदर स्वयं अतिक्रमण न हटा लिए तो जेसीबी लगाकर उसे ध्वस्त करा दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटवाए जाने की दशा में उसका सारा खर्चा अतिक्रमणकारियों से लिया जाएगा।   

     इस मौके पर एसआई राजेंद्र बहादुर सिंह, एचसीपी नथुनी प्रसाद, एचसीपी राम आसरे यादव, कांस्टेबल राम प्रताप सिंह, सीओ के हमराही मनीष कुमार व हेड कांस्टेबल मोहम्मद रिज़वान आदि रहे।

Comments