गोण्डा/ रेलवे स्टेशन मनकापुर जंक्शन पर टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों का शोषण कर हो रही है वसूली


रेलवे सटेशन मनकापुर जंक्शन पर टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों का शोषण कर हो रही वसूली

गोण्डा 05 मई। गोण्डा-गोरखपुर रेल प्रखंण्ड पर पडने वाला मनकापुर जंक्शन  रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों का शोषण कर वसूली करता टीटी केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन काल दावा करते नहीं थक रही। वहीं जन-सामान्य से जुड़े भारतीय रेलवे में कदम कदम पर भ्रष्टाचार काम बोल बाला है। शिकायतों के लिए बने तमाम फोरम बेअसर हैं मोदी सरकार का रेलवे को आम जनता को सुगम यात्रा कार्यक्रम संपन्न पूरा करने में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू रेलवे में आम यात्रियों की सुविधाओं के बजाय कारपोरेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। मनकापुर पूर्वोत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है यहां टिकटों की हेराफेरी टिकट चेकिंग के नाम पर अशिक्षित व ग्रामीण यात्रियों से तरह तरह काम नियम बताकर धन वसूली टिकट निरीक्षक विजय पांडियन पर आम जन की शिकायत है। यही नहीं इनके द्वारा कुछ दैनिक य जान-पहचान वालों को बसूला गया टिकट देकर कमाई का नायाब तरीका निकाला गया है विजय पांडियन स्टेशन पर अबारा लोगों की टीम पाले रखता है। जो इसके नाजायज वसूली में इसकी मदद करते हैं और अराजकता को बढ़ावा देते हैं कभी कभार कुछेक यात्रियों की शिकायत आयी तो बाहरी सोहदे काम आते हैं। मनकापुर रेलवे स्टेशन की अराजकता को रेलवे कर्मचारियों की कमाई का माध्यम बना हुआ है।

Comments