मोतीगंज में बाइक सवार लुटेरे दिन दहाड़े युवक को मारी गोली

मोतीगंज में बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली



 इलाहाबाद बैंक के फ्रेंचाइजी संचालक से लूट लिए तीन लाख दस हज़ार रुपये

गोण्डा कोतवाली देहात के सालपुर पुलिस चौकी व मोतीगंज थाना की सीमा पर स्थित कपिसा गांव के पास नहर पुल पर बाइक सवार दो बदमाशों ने इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के सहयोगी को दिन दहाड़े गोली मार दी और 3 लाख 10 हजार रुपए से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गहन जांच पड़ताल शुरू की।बाइक सवार लुटेरों ने लूट के प्रकरण को तब अंजाम दिया जब मोतीगंज थाना क्षेत्र ग्राम पिपरा भिटौरा निवासी इलाहबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक शिवपूजन वर्मा पुत्र खेमराज वर्मा अपने सहयोगी आत्म प्रकाश भास्कर पुत्र चैतूराम भास्कर निवासी घरूक बिरवा के साथ गोण्डा स्थित मनकापुर बस स्टॉप की इलाहबाद बैंक शाखा से मोतीगंज थाना क्षेत्र के भरीवा बाजार स्थित अपने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र हेतु 3 लाख 10 हजार रूपये निकाल कर भरीवा बाजार की ओर आ रहे थे। संचालक शिव पूजन वर्मा के अनुसार बाइक उनका सहयोगी आत्मप्रकाश भास्कर चला रहा था और वह पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही वो लोग दोपहर 1.10 बजे कोतवाली देहात के सालपुर पुलिस चौकी व मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित कपिसा नहर पुल के पास पहुंचे तभी, दो बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें ओवरटेक किया। इससे पहले कुछ समझ पाते कि घूमकर उन्होंने साथी आत्म प्रकाश के कंधे पर गोली मार दी। इसी बौखलाहट में रुपयों से भरा बैग जमीन पर गिर गया, जिसे उठाते समय बदमाशों ने उसे छीन लिया और लेकर फरार हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही मोतीगंज थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी बिना समय गँवाए मयफ़ोर्स मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया। तत्पश्चात सीओ मनकापुर विजय आनंद ने पहुँच कर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से गहन पूछताछ की। शाम को अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीओ सदर भरत यादव व अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और गहन जांच पड़ताल की। घटना के खुलासे के लिए मोतीगंज पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। वहीं पूछताछ के दौरान संचालक ने बताया कि लूट के समय उसने काफी शोर मचाया लेकिन आस पड़ोस के लोग नहीं आये, जबकि वहां के लोगों का कहना है कि यहाँ कोई शोरगुल नहीं हुआ। इससे मामला  संदिग्ध भी लग रहा है। एस.ओ. परमानन्द तिवारी ने बताया कि लूट की तह तक पहुँचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जायेगा।

Comments