
हमारे देश के जवानों पर आये दिन हमले हो रहे हैं, आये दिन हमारे जवानों को बर्बरता के साथ शहीद किया जा रहा है लेकिन फिर भी मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही है। आपको बता दे कि, ये वही मोदी जी है जो सत्ता में आने से पहले पाकिस्तान को पाकिस्तान की भाषा में जवाब देने वाले थे, ये वही मोदी जी है जो एक आतंकियों के एक सिर के बदले दस सिर लाने वाले थे। लेकिन अब कहाँ चला गया इनका 56 इंच का सीना, जो मोदी जी चीख-चीख कर कहते थे कि, 56 इंच का सीना चाहिए। हमारे जवानों पर हो रहे हमलों को देखते हुए हर भारतीय निराश और दुखी नजर आ रहा है।
क्योंकि दुश्मन देश के आतंकी हमारे देश में घुसकर हमारे ही जवानों को मारकर चले जाते हैं और हमारी सरकार निंदा के अलावा कुछ नहीं कर रही है। इससे बड़े शर्म की बात और क्या हो सकती है जब ये नेता लोग विपक्ष में रहते हुए तो बहुत बड़ी-बड़ी बातें कर लेते हैं लेकिन जब सत्ता में होते है तो सिर्फ निंदा कहकर बात को टाल दिया जाता हैं। अब बस बहुत हो चुका है इन नक्सलियों और इन पाकिस्तानी आतंकियों को सबक जरुर सिखाना ही चाहिए। जैसे कि, अभी एक जवान का विडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था कि, ‘जब मर ही रहे है तो इनको मारकर मरे।’
कोई भी हिन्दुस्तानी यह बर्दाश्त नहीं कर रहा है कि, हमारे जवानों को ऐसे ही आतंकी लोग शहीद करके चले जाते हैं और आये दिन पाकिस्तानी सेना के आतंकी हमारे देश में घुसकर हमें ही आँख दिखाकर चले जाते हैं। ऐसे में एक लड़की का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि, ’25 सैनिकों को शहीद कर दिया जाता है अभी उरी हमले का दर्द हटा ही नहीं है और हमारे गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी कह देते है कि, हम इनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
हम शर्मिंदा है कि, आप हमारे गृहमंत्री है। क्योंकि कोई हमारे घर में घुसता है और हमारे लोगों को मारकर चला जाता है और आप कहते है कि, हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं? अगर कोई हमारे घर में घुसकर हमारे ही भाइयों को मारकर चला जाता है और हम उनको गलत साबित करेंगे? क्या घर में घुसकर मारेंगे नहीं उनको? अगर कोई भी हमारे सैनिकों को मारता है तो उसको घर में घुसकर मार देना चाहिए। उसे इस बात का डर होना चाहिए कि, भारत की सीमा पर वह फिर से नजर भी न डाल सके। लेकिन सभी पार्टियाँ बारी-बारी से अपनी सब रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं।’
Comments
Post a Comment