गोण्डा वजीरगंज महिला पर टुटा दबंगों का कहर परिजनों ने दी थाने पर तहरीर



 सूचना के बाद भी नहीं पहुंची डायल 100

सालू खान
वज़ीरगंज – गोण्डा। स्थानीय थाने के ग्राम परसिया मजरे मदरहा में ट्रैक्टर के लोन पर उठे विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला को बुरी तरह मारापीटा, पीड़िता के परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी, लेकिन वह नहीं पहुंची। परिजनों ने प्रकरण की तहरीर थाने पर दी है।
वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया मजरे मदरहा निवासी जगदीश यादव पुत्र स्व0 रामधन यादव ने अपने ही भाई जगन्नाथ यादव पर आरोप लगाया है कि उसने लोन पर ट्रैक्टर लेने के लिए पिता को बहला फुसला कर धोखे में उनकी खतौनी लगा दिया और भाइयों से यह कहता रहा कि हम लोग इसी से खेत जोते बोयेंगे। मगर कुछ ही दिनों में गिरगिट की भांति उसने अपना रंग बदल दिया और जगदीश का खेत जोतने बोने से मना कर दिया। पीड़ित के अनुसार यहाँ अहम बात तो यह है कि जब बुजुर्ग पिता के सामने लोन पर लगी खतौनी की सच्चाई सामने आयी तो उसे दिल का दौरा पड़ गया और वे असमय ही मौत के मुंह में समा गये। बताते चलें कि मारपीट का प्रकरण तब घटित हुआ जब जगदीश यादव व उसकी पत्नी निशा यादव ने ट्रैक्टर के आये लोन का भुगतान करने हेतु जगन्नाथ का दरवाज़ा खटखटाया, जो उसे नागवार लगा। पीड़ित के अनुसार ट्रैक्टर जगन्नाथ के नाम है जबकि खतौनी उसके हिस्से की लगी है। पीड़ित ने बिलखते हुए बताया कि जब हम लोगों ने लोन देने से इंकार करने की बात कही तो दबंग जगन्नाथ ने कहा कि मेरा कुछ नहीं होगा। खेत आपका जायेगा, क्योंकि खतौनी आपके नाम की है। इसका  विरोध करने पर जगन्नाथ के साले  जगदम्बा, अशोक, पुल्लूर के साथ ही सुघरा ने पीड़ित जगदीश की पत्नी निशा यादव को जमकर मारा पीटा। निशा के पेड़ू पर गंभीर चोटें आयी हैं।

 मौके पर नहीं पहुंची डायल 100

शासन द्वारा डायल 100 को दिया गया घटना स्थल पर त्वरित पहुँचने का निर्देश वज़ीरगंज में हवा हवाई साबित हो रहा है, क्योंकि यहाँ डायल 100 पर सवार पुलिस कर्मी कानून को अपनी जागीर समझकर अपने हिसाब से चलते हैं। पीड़ित परिजन ने जब उक्त प्रकरण को डायल 100 पर बताया तो उन्होंने कहाकि  अभी हम काफी दूर हैं। मौके पर नहीं पहुंच पाएंगे और वह नहीं पहुंची।

 थानाध्यक्ष की तनी भौंहें

मामला संज्ञान में आने पर जब एस.ओ. गोरखनाथ सरोज ने पीड़ित महिला के दर्द को देखा तो उनकी निगाहें तन गयीं और दोषियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मौके पर डायल 100 के न पहुँचने पर भी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के विरुद्ध कानून से खिलवाड़ करने वालों को कदापि नहीं बख्शा जायेगा, भले ही वो आम आदमी के साथ कानून के रखवाले ही क्यों न हो

Comments