वजीरगंज में दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते व्रद्ध को पीट पीट कर किया लहू लुहान

वज़ीरगंज में दबंगों ने जमीनी रंजिश में वृद्ध को पीटकर किया लहू लुहान




सालू खान

वज़ीरगंज – गोण्डा। स्थानीय थाने के ग्राम पूरे मोती में जमीनी रंजिश के चलते दबंगों ने वृद्ध को पीटकर लहू लुहान कर दिया, जिसे इलाज़ के दौरान सी.एच.सी. वज़ीरगंज से गोण्डा रिफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने तहरीर थाने पर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बतातें चलें कि वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे मोती निवासी नरेंद्र मिश्रा पुत्र बिन्देश्वरी मिश्रा का गांव के ही दया शंकर मिश्रा पुत्र स्व0 मथुरा से जमीन का पुराना विवाद है, जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब उक्त जमीन पर कब्जे की नियत से दयाशंकर व उसका पुत्र पवन मिश्रा भूसा हेतु मंडिला रखने लगे जिसे मना करने पर उक्त दबंगों ने 80 वर्षीय वृद्ध बिन्देश्वरी मिश्रा को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया जिसे बचाने के लिए जब उनका पुत्र नरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचा तो उससे भी लोग भिड़ गए और हाथापाई करने लगे। इस तरह दोनों पक्षों में हुई  मारपीट के दौरान वृद्ध बिन्देश्वरी के नाक पर गंभीर चोटें आयी हैं। पीड़ितों द्वारा डायल 100 पर सूचना देने से वहां मौके पर पहुँच कर पुलिस ने प्रकरण की जानकारी हासिल की और घायल अवस्था में वृद्ध को इलाज़ हेतु सी.एच.सी. वज़ीरगंज पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने इलाज़ के दौरान पीड़ित को गोण्डा रिफर कर दिया। प्रकरण की तहरीर दोनों पक्षों ने थाने पर दी है। पुलिस ने फिलहाल वृद्ध को मारने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे किया है।

Comments