सऊदी अरब के अल अवामिया कस्बे में फिर हुई पुलिस की गोलीबारी से जरवल के युवक को लगी गोली।
एक साल पहले यहीं पर पुलिस की गोली से फखरपुर के युवक आवेश खान की हुई थी मौत।
जरवलरोड थाना अंतर्गत मीरगंज निवासी फरमान हुसैन (22) पुत्र मजहर हुसैन भाई गुलफाम के साथ सऊदी अरब के अल अवामिया दम्माम शहर में ड्राईवर है। 2015 में दोनों भाई नौकरी करने गए थे।
सुबह फरमान मालिक के घर से कार लेकर फैक्ट्री जाने के लिए निकला था।
रास्ते में पुलिस और शिया विद्रोहियों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में आकर फरमान के तीन गोलियां लगीं हैं। सिर, गर्दन और आंख में गोलियां धंसी हैं। उसे गंभीर हालत में दम्माम में स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर परिवार के लोग बिलख उठे।
घर वालो से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरमान को सऊदी अरब से 20 मई को घर आना था।
अल अवामिया शिया मुस्लिमो का गढ़ है जहाँ शिया विद्रोहियों की तलाश में अक्सर पुलिस करवाई होती रहती है।
ये तस्वीरें अवामिया में रहने वाले फखरपुर के दिलदार कुरैशी ने भेजी हैं।
Comments
Post a Comment