सहारनपुर। सहारनपुर में हुई सिलसिलेवार हिंसक वारदातों की निंदा करते हुए कांग्रेस ने शब्बीरपुर, सड़क दूधली और मंगलवार को हुई घटनाओं की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि हाई कोर्ट के जज से न्यायिक जांच कराई जाए।कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा है कि बीस दिन से सहारनपुर जल रहा है और सरकार इन हिंसक वारदातों को रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही। सत्ता दल के लोगों का सडक दूधली में अचानक दलित प्रेम जागा था जो अब काफुर हो गया है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अपील की कि वे कोई ऐसा बचकाना काम न करें, जिससे जिले का माहौल खराब हो। इमरान मसूद बोले कि हम सबकी पहली जिम्मेदारी यह है कि जिले में अमन व शांति बनी रहे।
कांग्रेस एससीएसटी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन भगवती प्रसाद व इमरान मसूद बुधवार दोपहर शहर कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कह कि शब्बीरपुर घटना बहुत निंदनीय है। दलित समाज से अपील है कि वह किसी के बहकावे में ना आवें और गुमराह न हो। हमारे लोग उन लोगों की पहचान करें जो बीच में घुसकर माहौल खराब कर रहे हैं। उनका कहना था कि शांतिपूर्ण प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। माहौल खराब हो रहा है इसके पीछे कौन है यह हमारे लोगों को पहचानना होगा।
इस मौके पर बेहट विधायक नरेश सैनी, सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, जिलाध्यक्ष शशि वालिया, महानगर अध्यक्ष हाजी बहार अहमद, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, विश्व दयाल छोटन, मुकेश चौधरी, विवेक कांत सिंह, अशोक सैनी, सतपाल वर्मा, शीला समेत अन्य कांग्रेसी मोजूद रहे।
Comments
Post a Comment