17 जुलाई के बाद देगे सीयम योगी और डिप्टी सीएम मौर्या इस्तीफा

सालू खान

17 जुलाई के बाद देंगे, सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्या इस्तीफा



लखनऊ। 17 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है। हर पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने की जुगत में जुट गयी है। इस चुनाव में भी प्रदेश से मिलने वाले वोटों पर सबकी नज़र टेढ़ी है। सबसे अधिक उम्मीदें एनडीए को प्रदेश से ही है। मौजूदा समय में प्रदेश में 71 भाजपा सांसद हैं और 325 भाजपा और समर्थक पार्टियों के विधायक है। मौजूदा समय में राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए को लगभग 11, 759 वोटों की ज़रुरत है। ऐसे में एक एक वोट एनडीए के लिए ज़रूरी है। 
दूसरी ओर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्या अब तक लोक सभा के सदस्य हैं। इन्हे लगभग 3 महीने अपने सूबे में पद संभाले हो गया। नियमानुसार इन्हे 6 महीने के अंदर विधानसभा या विधानपरिषद का सदस्य बनना अनिवार्य है। हाई कोर्ट भी इनसे पूछ चुका है कि आखिर वे लोकसभा की सदस्यता क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो अब ये निर्णय हो चुका है कि आखिर कब ये दोनों सदस्यता छोड़ेंगे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति का चुनाव होते ही ये दोनों लोक सभा की सदस्यता से स्तीफा देंगे। दरअसल लोकसभा के सदस्य के 1 वोट का वेटेज 708 जबकि प्रदेश के विधायकों के एक वोट का वेटेज 208 है। यही कारण है कि अभी इन दोनों को ही 17 जुलाई का इंतज़ार है। 
बताते चलें, अभी इस पर खुलासा नहीं हुआ हैं कि ये दोनों ही स्तीफा देने के बाद आखिर कहाँ से चुनाव लड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर या अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं जबकि केशव मौर्या फूलपुर विधानसभा से। 

Comments