बिजनोर रेप केस में फिर एक नया मोड़ लड़की दोबारा थाने पहुची

सालू खान


बिजनौर रेप केस में फ़िर एक नया मोड़, लड़की दोबारा थाने पहुँची

जिस लड़की के साथ रेलवे पुलिस GRPF के जवान ने चलती ट्रेन में बलात्कार किया उस लड़की ने उस पुलिस वाले को दोबारा सामने लाने कि बात कही और अपने नाना पर पाँच लाख रुपए लेने का इलज़ाम लगाया और साथ में ये भी कहा के पुलिस के बड़े अधिकारियों ने उसके नाना को पाँच लाख रुपए दिये.

और लड़की को बयान बदलवाने पर मजबूर किया गया और लड़की से किसी कि बात तक नहीँ करवाई गई। आज लड़की दोबारा थाने पहुँची और उस रेपिस्ट को अपने सामने सज़ा दिलवाने कि माँग कि अब वो लड़की इंसाफ चाहती है। सवाल :- आखिर क्या पुलिस भी ऐसा कर सकती है ? अगर हाँ तो लानत है हमें अपनी ऐसी खाकी वर्दी पर जो अपनी वर्दी के नाम बदनाम ना होने के डर से पैसे देकर दबाव बनाये और बयान बदल वाये

Comments