गोण्डा बजाज चीनी मिल की लापरवाही और नपुंसकता का खामियाजा इलाके की जनता को भुगतना पड़ रहा है

सालू खान

इस तस्वीर को गौर से देखिए....... यह गोंडा - मनकापुर रोड की है। फोटो सोमवार को दिन में करीब दो बजे ली गई है। उस समय चारों ओर धूप फैली हुई थी, लेकिन इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि कोहरे ने सड़क को अपने आगोश में ले रखा है। दरअसल यह नजारा है इस अति महत्वपूर्ण सड़क पर गन्ने से भरे ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों के लगने वाले कई किलोमीटर लम्बे जाम का। चीनी मिल की घोर लापरवाही और प्रशासन की "नपुंसकता" का खामियाजा इलाके की "बेचारी" जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर सिर्फ़ और सिर्फ़ धूल है, जो वाहनों के साथ जब उड़ती है तो दूर - दूर तक देखने से ऐसा लगता है जैसे कोहरे ने सब कुछ ढक लिया हो ! बेलगाम मिल प्रशासन पटरियों पर पानी छिड़कवाने तक की जरूरत नहीं महसूस करता और जिला प्रशासन तो वैसे भी गूंगा बहरा बना हुआ है। जनता जाए भाड़ में, उनकी जेब गर्म होती रहे बस ! तीन दिनों से लम्बा जाम चल रहा है। लगता है कि मनकापुर रोड बजाज ग्रुप की बपौती है..? अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं। उनमें दहशत रहती है कि जाम में फंस कर कोई अनहोनी न हो जाए जिससे वे जिंदगी भर हाथ मलते रहें..? लेकिन वाह रे बजाज चीनी मिल.....? वाह रे गोण्डा का जिला प्रशासन......!!
  तेरी है महिमा न्यारी.....तुझसे क्षेत्र की जनता हारी...?

Comments