योगी का करिश्मा थानों में झाड़ू लगाते देखे वर्दी वाले

योगी का करिश्मा थानों में झाड़ू लगाते दिखे वर्दीवाले

मुरादाबाद में सुबह-सुबह वर्दी वालो के हाथ में झाड़ू देख शहर के लोग पड़े हैरत में

मुरादाबाद। मेरा देश बदल रहा है मेरा प्रदेश बदल रहा है हाथो में डंडा लेकर अकसर आपने जिन पुलिस वालों को तमाम निर्दोषो पर डंडा फटकारकर वर्दी का रॉब  ग़ालिब करते हुए देखा होगा वही पुलिस आज हाथो में झाड़ू लिए थाना परिसरों में मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को मुकम्मल करने में योगदान दे रही है।
मुरादाबाद जनपद के बाशिंदे आज जिस थाने के आगे से निकले, पुलिस को हाथो में झाड़ू देखकर थानों की सफाई करते देख हैरत में पड़ गए। जानकारी करने पर पता चला कि एसएसपी मुरादाबाद ने सभी थाना अध्यक्ष को ये निर्देश दिए हैं, कि वो स्वछ भारत अभियान के तहत शपथ लेकर थाना परिसर में साफ़ सफ़ाई में श्रमदान करें,
बस उसी आदेश के अनुसार आज जनपद मुरादाबाद के सभी थाना प्रभारियों ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ शपथ लेकर श्रमदान कर थाना परिसर में झाड़ू लगा कर साफ़ सफ़ाई की।

Comments