यूपी में आखिरी दौर के चुनाव से पहले लखनऊ में एक आतंकी के घर में छिपे होने की खबर से खलबली मची गई. यूपी एटीएस करीब 6 घंटे के ऑपरेशन के बाद इस संदिग्ध आतंकी को मारने में सफल हुई. इस आतंकी के तार भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन से जुडे होने का शक जताया जा रहा है. आतंकी का नाम सैफुल्लाह बताया जाता है. हालांकि आतंकी की मौत को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. आतंकी का शव कमरे में पड़ा हुआ है. कमांडो और डॉक्टरों की टीम कमरे में मौजूद है.
नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी
लखनऊ में एटीएस और आतंकी के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर भारत-नेपाल की सीमा पर भी एसएसबी को अलर्ट कर दिया गया है. नेपाल से भारत आने जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. इसके अलावा बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर भी रखी जा रही है.चिली बम का किया इस्तेमाल
आईजी एटीएस असीम अरुण ने मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा था कि हम लोगों ने चिली बम का इस्तेमाल किया. आतंकी ने कमरे से रुक-रुक कर फायरिंग की. उसके पास वेपन्स की संख्या ज्यादा थी. आतंकी को जिंदा पकड़ने का प्रयास कर किया.
ट्रेन धमाके में शामिल होने का शक
इससे पहले भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन (59320) उज्जैन की तरफ जा रही थी. कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास सुबह करीब 10 बजे ट्रेन में जोर का धमाका हुआ. धमाके में चार लोग जख्मी हुए जबकि ट्रेन के एक हिस्से की छत में छेद हो गया.
-एमपी पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो पांच संदिग्धों पर शक की सुई गई. इनमें से तीन को एमपी के पिपरिया से ही एक बस से गिरफ्तार कर लिया गया. दो संदिग्धों के यूपी में होने की खबर आई. आरोपियों के ISIS से जुड़े होने की खबर है.
-इनपुट के आधार पर पुलिस ने चौथे संदिग्ध को कानपुर से गिरफ्तार किया. केरल पुलिस से यूपी पुलिस को इनपुट मिला की पांचवां संदिग्ध लखनऊ के ठाकुरगंज की हाजी कॉलोनी में एक घर में छुपा है.
भोपाल ट्रेन ब्लास्ट में शामिल है लखनऊ में घिरा संदिग्ध, 4 साथी हो चुके हैं अरेस्ट
-पुलिस जब इस घर में पहुंची तो पता चला की सैफुल्लाह नाम का शख्स यहां किराए से रहता है. जिस घर में वो था उसके मालिक की 2014 में हत्या हो गई थी. सैफुल्लाह को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया.
-यूपी के तमाम शहरों में पुलिस हाईअलर्ट पर आ गई है. वाराणसी जैसे वो इलाके जहां कल वोटिंग होनी है, वहां और ज्यादा ऐहतियात बरती जा रही है.
यूपी में पैठ जमा रहे थे ISIS के आतंकी, बाहर से इनपुट मिलने पर हरकत में आई ATS
-एमपी पुलिस का दावा है कि सुबह ट्रेन में जो ब्लास्ट हुआ वो दरअसल आईईडी से किया गया था. हालांकि उसकी तीव्रता कम थी जिसकी वजह से बड़ी जनहानि नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक ये धमाका दरअसल एक ट्रायल था और आतंकियो की योजना एक बड़े बम ब्लास्ट की थी.
-पहले ट्रेन धमाका और फिर आतंकियों की गिरफ्तारी से केंद्रीय गृहमंत्रालय भी हरकत में आ गया है. उसमें राज्य सरकार से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.
Comments
Post a Comment