गोण्डा-16 मार्च 2017
पहले दिन पकड़े गए पांच फर्जी कक्ष निरीक्षक, एफआईआर दर्ज कर गैंगस्टर की कार्यवाही शुरू, कुर्क होगी सम्पत्ति
डीएम व एसपी ने 16 परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
नकल करने व कराने वालों की खैर नहीं, होगी कठोरतम कार्यवाही-डीएम
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन फर्जी कक्ष निरीक्षक बनकर ड्यूटी करने वाले पांच अध्यापक सचल दल के हत्थे चढ़ गए। जिलाधिकारी के आदेश पर पकड़े गए फर्जी कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही गैंग बनाकर आर्थिक अपराध करने के आरोप में गैंगस्टर की कार्यवाही शुरू कर उनकी सम्पत्ति भी कुर्क करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन सचल दल के रूप में धानेपुर के भैया हरिभान दत्त इन्टर कालेज गोण्डा पहंुचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पांच फर्जी कक्ष निरीक्षक पकड़ में आ गए। जिला बेसिक अधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में जब वे सचल दल के रूप में उक्त विद्यालय में पहंुचे तो वहां पर कक्ष निरीक्षक अरविन्द पाण्डेय सहायक अध्यापक, राम प्रताप मौर्य सहायक अध्यापक, नन्द किशोर यादव सहायक अध्यापक, राकेश त्रिपाठी सहायक अध्यापक एवं श्रीमती सत्यभामा सहायक अध्यापक जिनका परिचय पत्र भैया प्रताप आदित्य लघु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धानेपुर का था, विद्यालय में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करते मिले। सचल दल द्वारा जांच करने पर पाया गया कि पांचों कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुजेहना के फर्जी हस्ताक्षर हैं और केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य प्रेम नरायण सिंह तथा कामिनी प्रसाद तिवारी प्रधनाध्यापक द्वारा भैया प्रताप आदित्य लघु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धानेपुर ने मिलकर फर्जी जाली परिचय पत्र जारी कर नकल कराने का कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में आते ही जिला विद्यालय निरीक्षक राम खेलावन वर्मा को आदेश दिए कि भैया हरिभान दत्त इन्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक तथा भइया प्रताप आदत्यि उघु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी पांचों कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पकड़े गए पांचों कक्ष निरीक्षकों एवं केन्द्रव्यवस्थापक के खिलाफ गैंैगस्टर की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बताया कि कूटरचित कार्य करने वाले उपरोक्त सभी लोगों की सम्पत्ति भी कुर्की करने की भी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह स्वयं दोनों पालियों में परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए भ्रमणशील रहे। जिलाधिकारी ने हुसैन मेमारियल इन्टर कालेज खोरहंसा, जीबी इन्टर कालेज जमुनियाबाग, रवीन्द्र सिंह स्मारक इन्टर कालेज, भैया चन्द्रभान दत्त इन्टर कालेज टेंगरहा, दयानन्द वैदिक इन्टर कालेज वजीरगंज, नगर पालिका कन्या इन्टर कालेज नवाबगंज, विपिन बिहारी शशि भूषण इन्टर कालेज नवाबगंज, उद्दालक मुनि इन्टर कालेज तिर्रे मनोरामा, रामदेव प्रसाद शुक्ल स्मारक इन्टर कालेज इटियाथोक, जनता इन्टर कालेज इटियाथोक, बाबू बच्चा सिंह स्मारक इन्टर कालेज खरगूपुर, बाबा पृथ्वीनाथ इंछा इन्टर कालेज खरगूपुर, पण्डित यमुना प्रसाद इन्टर कालेज खरगूपुर सहित सोलह परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और सघन तलाशी ली।
Comments
Post a Comment