सालू खान
जौनपुर. जिले के केराकत तहसील में शनिवार उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ऐसिड हमला कर दिया। इस हमले से महिला ,उसकी मां समेत एक अधिवक्ता झुलस गया। महिला की हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी रेफर दिया है। वह 70 प्रतिशत जली हुई है।
बताते हैं कि केराकत थाना क्षेत्र अमिलियां गांव के निवासी मोहन विश्वकर्मा पुत्र जवाहर विश्वकर्मा की शादी आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव की खुश्बू विश्वकर्मा से दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद से दोनो के सम्बध अच्छे न होने के कारण विवाद होने लगा था। पति पत्नी सम्बन्ध समाप्त करने के लिए केराकत तहसील पहुंचे थे। अभी वकील तलाक नामा लिख ही रहे थे। इसी बीच मोहन ने अपने साथ लायी बोतल भरी एसिड अपने पत्नी पर फेंक दिया। जिसके कारण खुश्बू बुरी तरह से झुलस गयी।
तेजाब के कुछ छिटे वकील पर भी पड़ गये। इसके साथ की खुश्बू की मां मीरा विश्वकर्मा भी झुलस गयी। भरी कचेहरी में हुए एसिड हमले से सनसनी फैल गयी। उधर तहसील में मौजूद अधिवक्ताओ ने आरोपी को पकड़कर दैकि समीक्षा के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से खुश्बू की स्थिति नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। ज्ञात हो कि दो वर्ष पहले खुश्बू कर्रा कालेज में पढ़ती थी जहां उसका मोहन से चक्कर चल गया और बाद में उनकी शादी हो गया
Comments
Post a Comment