सालू खान
बेहोश यात्री को सड़क पर फेंक कर भाग गई रोडवेज बस
यात्री को सड़क पर फेंक कर रोडवेज की बस भाग गई।
रोडवेज कर्मियों की संवेदनहीनता शनिवार को एक बार फिर देखने को मिली। जब एक रोडवेज बस करनैलगंज के मौर्य नगर चौराहे पर बेहोशी की हालत में एक यात्री को सड़क पर फेंक कर भाग गई।
दोपहर बाद तीन बजे लगभग 36 वर्षीय एक व्यक्ति मौर्य नगर चौराहे पर सड़क किनारे पड़ा था। लोगों ने बताया कि लखनऊ से गोंडा की ओर जा रही एक रोडवेज बस से उसे नीचे सड़क पर डाल दिया गया। डायल 100 को सूचित किया गया। पीआरवी 862 पर तैनात हेड कांस्टेबल सीताराम यादव व अनिल यादव ने पीड़ित को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक यात्री को कोई नशीला पदार्थ खिलाया गया है।
मिला ट्रेन का टिकट
बेहोश मिले यात्री की जेब से पुलिस को ट्रेन का अलीगढ़ से लखनऊ का टिकट भी मिला है। अभी तक यात्री की पहचान नहीं हो पाई है।
Comments
Post a Comment