गोण्डा वजीर गंज थाने के सामने हाईवे पर दिखा नदी का नजारा


वजीरगंज थाने के सामने हाईवे पर दिखा नदी का नजारा



फरियादियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी करना पड़ता है भारी दिक्कतों का सामना

सालू खान
वजीरगंज – गोण्डा। स्थानीय थाने के सामने गोण्डा –  फैजाबाद नेशनल हाईवे पर हल्की बरसात से भी नदी जैसा नजारा दिखने लगता है। दोनों पटरियों पर पानी का बहाव इस कदर बढ़ जाता है कि मार्ग विलुप्त होकर खतरे को दावत देने लगता है। थाने के मुख्य द्वार के सामने ही हाईवे पर जलभराव से फरियादियों को थाने पर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही यह पुलिसकर्मियों के लिए भी भारी परेशानी का सबब बना हुआ है, लेकिन  प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की आँखें इसी मार्ग से गुजरने के बावजूद नहीं खुल रही हैं, जिससे समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

       गोण्डा – फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने के लिए सरकार द्वारा न जाने कितने अरब रुपयों को पानी की तरह बहाया गया। मगर मार्ग बनने के बावजूद नहीं सुधरा जबकि सरकारी खजाने खाली होते चले गए। हम बात कर रहे हैं कस्बा वजीरगंज से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की, जहाँ न तो जल निकासी की व्यवस्था की गयी और न ही दोनों पटरियों की ओर नाली ही बनायी गयी। आलम यह है कि यहाँ दोनों पटरियों पर हल्की बरसात से भी नदी जैसा नजारा बन जाता है। खासकर भारती नवीन मार्केट के सामने व थाने के मेन गेट पर लबालब पानी भर जाने से सड़क डूब जाती है और हादसे होते रहते हैं। बताते चलें कि आज 7 जुलाई की दोपहर में हल्की बारिश होने के बावजूद थाने के सामने सड़क का नजारा तालाब जैसा नजर आया, जहाँ से लोग भारी दिक्कतों का सामना करते हुए गुजरे। बताया जाता है कि ऐसा ही नजारा पूरे बरसात के मौसम में तब से देखने को मिलता आ रहा है, जबसे यह हाईवे बना है। 
    थाने के मुख्य द्वार से लेकर काफी दूर सब्जी मंडी तक भारी जलभराव हो जाने से फरियादियों के साथ साथ खाकी को भी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। मगर विकास की गंगा बहाने वाले सफेदपोश नेताओं व जिले के आला हाकिमों को हाइवे का जलभराव नहीं दिखाई देता, क्योंकि लक्जरी गाड़ियों में बैठकर जाने वाले इन वीआईपी लोगों को शायद पानी के से होने वाली दुश्वारियों का एहसास नहीं होता ! 

Comments