रामपुर उत्तर प्रदेश sk news की खास रिपोर्ट

सेवा में
श्री योगी आदित्यनाथ जी
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश।
द्वारा : ज़िलाधिकारी जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश।
विषय : शिक्षा के क्षेत्र में मौ. आज़म साहब के सपने को साकार करने के लिए रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी को अधिग्रहण कर सरकारी यूनिवर्सिटी घोषित कराने के सम्बंध में।
मान्यवर,
आपके संज्ञान में लाना है कि उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में स्थापित अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर बनी एक-एक इमारत सरकार के पैसे से बनी है और यूनिवर्सिटी के अंदर सड़कों का जाल, पानी की टंकियां, झील, गेस्ट हाऊस, पंडाल आदि चीज़े भी सरकार के पैसे से बनी है साथ ही अस्सी फीसदी ज़मीन सरकारी है और बीस फीसदी ज़मीन लोगो से चंदा लेकर खरीदी गई है इस तरह पूरी यूनिवर्सिटी चैरिटी और सरकार के पैसे से बनाई गई है लेकिन यूनिवर्सिटी में स्टाफ और मैटिनेंस आदि की वजह से यहाँ अल्पसंख्यकों को फ्री एडमीशन नहीं दिया जा सकता और प्राइवेट यूनिवर्सिटियों की तरह बच्चों से मोटी फीज़ लेने को मजबूर होना पड़ता है।
मान्यवर जिस तरह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया और हैदराबाद यूनिवर्सिटी का कंट्रोल सरकार के पास होने से वहां लगभग तीन हज़ार में ग्रेजुवेट, लगभग पचास हज़ार में डॉक्टर और इंजिनियर बन जाता है ठीक उसी तरह अगर जौहर यूनिवर्सिटी को सरकार अधिग्रहण करले तो अल्पसंख्यको को बेहद मामूली फीज़ पर बहुत अच्छी शिक्षा दी जा सकती है।
मान्यवर यह बात सही है कि पूर्व मंत्री मौहम्मद आज़म साहब ने शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यको को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरसय्याद की तरह सपना देखा और कौम की रहनुमाई के लिए जौहर यूनिवर्सिटी के रूप में बहुत सरहानीय कदम उठाया है लेकिन शिक्षा की इस बेहतरीन मुहीम को आगे ले जाने में आज़म साहब अकेले न पड़े इसलिए अगर उनको सरकार का साथ मिल जाए तो जौहर यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यको की शिक्षा को पंख लग जाएंगे और सरसय्यद की तरह आज़म साहब का नाम भी शिक्षा के लिए अमर हो जाएगा।
*अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि यदि आपकी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सब में विश्वास रखती है तो आज़म साहब की शिक्षा की इस मुहीम को आगे ले जाने में मदद के उद्देश्य से अति शीघ्र जौहर यूनिवर्सिटी को अधिग्रहण कर उसका कंट्रोल सरकार को देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का कष्ट करें। जिसके लिए हिंदुस्तान का अल्पसंख्यक समाज सदैव आपका आभारी रहेगा।*
प्रतिलिपि
महामहीम राष्ट्रपति भारत सरकार, नई दिल्ली।
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली।
माननीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली।
महामहीम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ।
माननीय शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ।

Comments