उत्तर परदेस न्यूज़

कानून व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी डायल 100 योजना : पंडित सिंह

* कृषि मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की गाड़ियां

धीरे-द सिंह विसेन
गोण्डा, 15 दिसम्बर। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में चल रहे गोंडा महोत्सव के दौरान कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने आज हरी झंडी दिखाकर यूपी 100 की 44 गाड़ियों को रवाना किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाकर शहरी व ग्रामीण अंचलों में त्वरित सुरक्षा , अमन - शांति कायम रखने के लिये सरकार ने डायल 100 का डिटिलाईजेशन कर घटना की कॉल मिलने के 10 से 20 मिनट के अन्दर स्थिति नियंत्रित करने के लिये समूचे प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस को यूपी 100 की गाडियां दी है। उन्होंने बताया कि आधुनिक संसाधनों से लैस ये गाड़ियां क्षेत्र में मौके पर पहुंच कर शांति और सौहार्द कायम कर कानून व्यवस्था मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होंगी। इसके अलावा उन्होंने अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान कर कहा कि किसानों ,गरीबों और महिलाओं के सुख सुविधाएं और सुरक्षा के लिये सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी जोन) मोहित अग्रवाल ने बताया कि डायल 100 के तहत गोण्डा जिले के 17 थाना क्षेत्रों के लिये  मिली 44 गाड़ियों में प्रशिक्षित 131 मुख्य आरक्षी ,129 आरक्षी और 94 चालक तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित कर एक निरीक्षक और तीन उप निरीक्षक लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पूरे जोन में यूपी 100 की गाड़ियां दौड़ेंगी। इससे जनता को शिकायत के लिये थानों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। इस परियोजना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जायेंगे। महोत्सव में  पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments