पेड न्यूज़ पर रहेगी चुनाव आयोग की नज़र धीरे-द सिंह विसेन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र श्री टी वेंकटेश की अध्यक्षता में एक आठ सदस्यीय मीडिया सर्टीफिकेशन एन्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। राज्य स्तरीय यह कमेटी मीडिया में पेड न्यूज पर निगाह रखने वाली जिला एमसीएमसी के निर्णयों से असहमत पार्टियों/पक्षों की अपील पर विचार करेगी।
राज्य स्तरीय समिति में सदस्य सचिव के रूप में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री जे पी सिंह को नामित किया गया है। छह अन्य सदस्यों में उप सचिव निर्वाचन श्री एस पी उपाध्याय, संयुक्त निदेशक सूचना श्री अशोक कुमार बनर्जी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक,भारतीय प्रेस परिषद द्वारा नामित व्यक्ति और राज्य स्तरीय एमसीएमसी द्वारा सहचयनित एक विशेषज्ञ सदस्य होंगे।
Comments
Post a Comment