*पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोंडा द्वारा जारी*
((19/12/2016))
➡तीव्रगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा।
उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा 01 ट्रैलर चालक को तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार देने जिससे अनिल कुमार सिंह की मृत्यु हो जाने के आरोप मे
अभियुक्त- गुरूलाल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी रूद्रपुर मीरा मार्केट उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को थाना उमरीबेगमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 294/16 धारा 279.304ए,337,338,427 भादवि0 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उक्त अभियोग के सम्बन्ध मे थाना उमरीबेगमगंज पर वादी अमरजीत सिंह पुत्र सुखराज सिंह निवासी मोहना पूरेबैसन थाना परसपुर गोण्डा ने दिनांक 18.12.2016 को अपने भाई अनिल कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष की उक्त अभियुक्त द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैलर गाड़ी चलाकर ठोकर मार देने जिससे उनके भाई की मृत्यु हो जाने के आरोप मे अभियोग पंजीकृत कराया गया है।जिसमे थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 19.12.2016 को गिरफ्तार कर वाहन को बरामद कर लिया गया है।
➡दीवाल बनाने के विवाद को लेकर 02 पक्षो मे हुए मारपीट के 05 आरोपी गिरफ्तार-
गोण्डा।
जनपद गोण्डा के थाना कोतवालीनगर पर आज दिनांक 19.12.2016 को दीवाल बानाने के विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुए आपसी मारपीट के 05 आरोपी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता- 1, अरसद पुत्र मो0 अहमद 2, सल्लन पुत्र अब्दुल गफूर 3, जमीर उर्फ लल्लन पुत्र अब्दुल गफूर निवासीगण लोहराजोत कोतवालीनगर गोण्डा को सम्बन्धित मु0 अ0 सं0 1040/16 धारा 147.148,149.427,336.504.506,307.भादवि0 वादी रसीद खाॅ पुत्र सईद खाॅ निवासी लोहराजोत थाना कोतवालीनगर गोण्डा।
मु0अ0सं0 1041/16 धारा 147.148,149,504,506,307 भादवि0 वादी मो0 अरसद खाॅ पुत्र मो0 अहमद निवासी उपरोक्त से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-1,फरीद खाॅ पुत्र यूनुस 2, मेराज पुत्र हफीज निवासीगण लोहराजोत थाना कोतवालीनगर गोण्डा विदित हो कि उक्त अभियुक्तो ने आज दिनांक 19.12.2016 को दीवाल बनाने के विवाद को लेकर आपस मे मारपीट कर लिए थे जिसमे दोनो पक्षो से लोग चोटिल हुए।घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर उक्त 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
➡30 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा।
जनपद गोण्डा के थाना इटियाथोक व नबाबगंज पुलिस द्वारा 01-01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 30 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद कर लिया गया है।
अभियुक्त -1, रामतेज उर्फ कल्लू पुत्र भवानी प्रसाद निवासी जोकाही थाना इटियाथोक गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 2, मुलायम निषाद पुत्र शंकर निषाद निवासी मझहनपुरवा थाना नबाबगंज गोण्डा को 10 ली0 अबैध कच्ची शराब बरामद कर उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना इटियाथोक व नबाबगंज पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
➡शांतिभंग मे 17 गिरफ्तार-
गोण्डा।
जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर से 04, कोतवाली देहात से 02, इटियाथोक से 02, मनकापुर से 01, धानेपुर से 01, तरबगंज से 01, कर्नलगंज से 02, वजीरगंज से 02 और कौड़िया से 02 अभियुक्तो को शांतिभंग का अन्देशा होने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
➡04 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा।
जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर से 02, इटियाथोक से 01 और मनकापुर से 01 वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
Comments
Post a Comment