जिला गोंडा के निकट खोरहसा में 8 बूचड़खाने बन्द

खोरहंसा में भी बंद कराए गए आठ बूचड़खाने
गोण्डा। कोतवाली देहात के खोरहंसा में बगैर लाइसेंस के चलाए जा रहे 8 अवैध बूचड़खानों को पुलिस ने बंद करा दिया है। यह जानकारी देते हुए खोरहंसा चौकी प्रभारी सुदामा सिंह यादव ने बताया कि कोतवाल देहात के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोरहंसा में छापामारी की। यहां पर बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से चलाए जा रहे आठ बूचड़खानों को पूरी तरह बंद करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानें बंद कराने के साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि दोबारा चोरी-छिपे बूचड़खानों को संचालित करने की कोशिश की गई तो सम्बंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments