उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम संभालते ही निर्णय लेने शुरू कर दिए है। योगी ने अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनाने के लिए जमीन देने का ऐलान किया है।
म्यूजियम के लिए 25 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। अयोध्या में बनने वाले इस म्यूजियम का निर्माण कार्य एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने म्यूजियम के लिए 154 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है।
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने जमीन देने को लेकर कथिततौर पर टाल-मटोल की थी। इसके साथ ही अप्रैल में केंद्र के पैसे की मियाद खत्म हो रही थी। लेकिन, अब रामायण म्यूजियम का काम शुरू हो जाएगा।
Comments
Post a Comment