योगी के cm बनने पर पार्टी ने हवन पूजन किया

19 मार्च गोंडा /बलरामपुर उत्तर प्रदेश मे गोंडा जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों मे भारतीय जनता पार्टी ,हिन्दू युवा वाहिनी ,बजरंग दल ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समेत कई हिन्दू अनुसांगिक संगठनो ने आज गौरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर जगह जगह केसरिया होली खेलकर डीजे की धुन पर जमकर नृत्य कर विजय जुलूस निकाला l इसके अतिरिक्त हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया l भाजपा के वरिष्ठ नेता हरी प्रसाद ने कहा कि प्रदेश मे संविधान का राज़ कायम होगा शरीयत का नही l और मोदी - योगी के नेतृत्व मे देश और प्रदेश मे सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर विकास होगा l गोंडा के नगर क्षेत्र के मध्य भरत मिलाप चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन कर प्रसाद वितरण के साथ जमकर होली खेलते हुये श्री राम जन्म भूमि के गीतों पर नृत्य किया और कई स्थानों पर जुलूस निकाला और अगर यूपी मे रहना है तो योगी योगी कहना है ,देश मे मोदी प्रदेश मे योगी के गगनभेदी नारे लगाये l इधर ,बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र मे स्थित देश की इक्यावन शक्तिपीठों मे एक देवी पाटन मंदिर परिसर और अन्य क्षेत्रों  मे योगी भक्तो और भाजपाइयों ने हवन पूजन कर मिठाइयाँ बांटी l मंदिर के महंत मिथलेष नाथ योगी ने मीडिया से कहा कि योगी आदित्यनाथ जनता की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरे उतरेंगे l

Comments