फर्जी व्यवस्थापक समेत 6 लोगो को पुलिस ने पकड़ा

गोंडा 20मार्च उत्तर प्रदेश मे गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र मे सोनबरसा मे स्थित एक इंटर कालेज मे चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान फर्जी  कक्ष निरीक्षक गिरोह के सरगना,सदस्य व केन्द्र व्यवस्थापक समेत छः लोगो को उडाका दल ने आज पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया l आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ,सोनबरसा क्षेत्र मे स्थित न्यू इंडिया इंटर कालेज मे चल रही बोर्ड परीक्षा का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के साथ  निरीक्षण करने पहुंची सचल टीम ने कालेज मे  दुर्गेश ,अरुण ,मोहम्मद वारिस और शमीम को कूटरचित ढंग से कक्ष निरीक्षक के रुप मे डियूटी करते धर लिया l पूछताछ के दौरान अतुल नामक गिरोह के सरगना और केन्द्र व्यवस्थापक चन्द्रभान को भी टीम ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया l उन्होने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अन्य गम्भीर धाराओं के साथ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है l इसके अतिरिक्त सालपुर क्षेत्र मे संचालित एक श्याम बिहारी मिश्र नामक इंटर कालेज मे हाईटेक तरीके से मोबाइल से  नक़ल कर रहे एक छात्र को पकड़ने पर फिलहाल परीक्षा केन्द्र को सीज़ कर दिया गया है l

Comments