गोण्डा-18 मार्च 2017
डीएम ने एसपी ने बच्चों को खिलाई कृमिरोधक दवा
फीता काटकर डीएम व एसपी ने किया शुभारम्भ
जिले के बच्चों को पेट के कीड़े(कृमि) से बचाने एवं ो स्वस्थ्य बनाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारम्भ हुआ। डीएम आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने नगर के जानकी नगर मुहल्ले में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एन्टीवर्मिंग दवा खिलाकर शुरूआत की।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। जिलाधिकारी श्री निरंजन ने सीएमओ को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कराएं कि जनपद के विद्यालयों वाले सभ्ी बच्चों को कृमि से बचाने वाली दवा एलबेन्डाजाॅल हर हाल में खिलाई जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमेश यादव ने बताया कि जो बच्चे बोर्ड परीक्षा पड़ जाने के कारण दवा खाने से वंचित रह जा रहे हैं उन्हें आगामी 22 मार्च को दवा खिलाई जाएगी। 1-5 वर्ष के स्कूली बच्चों को प्राइमरी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क दवा खिलाई गई। उन्होने यह भी बताया कि गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवा निःशुल्क एवं आंगनाड़ी केन्द्रों पर खिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि कृमिरोधक दवा एलबेन्डाजाॅल बच्चों के लिए सुरक्षित है और यह दवा चबा-चबाकर खाई जाती है।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 उमेश यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment