गोण्डा-20 मार्च 2017
जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केन्द्रों के निर्धारण हेतु मांगी सूची
बनेगें 69 क्रय केन्द्र, एक अप्रैल से शुरू होगी खरीद
बिचैलियों पर रहेगी विशेष नजर, होगी कार्यवाही
विपणन वर्ष 2017-18 के तहत किसानों की गेहूं उपज के शत-प्रतिशत क्रय हेतु शीघ्र केन्द्रों का निर्धारण कर अनुमोदन हेतु सूची बिलम्बत दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें तथा हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों की उपज का लाभ बिचैलिए किसी भी दशा में न उठाने पावें। यह निर्देश डीएम आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं केन्द्रों के निर्धारण एवं तैयारियों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
समीक्षा बैठक में ज्ञात हुआ कि गेहूं क्रय हेतु जनपद में कुला 69 क्रय केन्द्र बनाए जाएगें जिसमें पीसीएफ के पचास केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम के दो, खाद्य विभाग के सोलह तथा यूपी एग्रो के एक केन्द्र शामिल हैं। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में एक अप्रैल से गेहूं क्रय केन्द्र संचालित हो जाएं। अवगत कराया गया कि जनपद में गेहूं की आवक क्रय केन्द्रों पर 10 अप्रैल के आस-पास शुरू होती है, परन्तु क्रय केन्द्रों को हर हाल में एक अप्रैल से चालू कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1625 रूपए प्रति कुन्टल निर्धारित किया गया है। इसलिए किसानों को उनकी उपज का निर्धारित मूल्य हर हाल में मिले। उन्होने चेतावनी दी है कि गेहूं खरीद क्रय केन्द्र सुचारू से संचालित न होने की दशा में बिचैलिओं द्वारा किसानों की उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी अभी से तैयारी कर लें और हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि किसानों की उपज का शत-प्रतिशत क्रय कर समय से भुगतान कराएं। उन्होने कहा कि बिचैलियों को चिन्हांकित कर लें जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही की जा सके।
बैठक में एसडीएम सदर अर्चना वर्मा(आईएएस), एसडीएम करनैलगंज हरिशंकर शुक्ल, डिप्अी आरएओ अजय विक्रम सिंह, पीसीएफ प्रबन्धक सौजन्य त्रिपाठी, पूर्ति विभाग एवं भारतीय खााद्य निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment