गोंडा में मशीनरी बैक की स्थापना

 गोण्डा-18मार्च 2017

फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु जनपद को मिला पन्द्रह का लक्ष्य
25 मार्च तक जमा होगें आवेदन फार्म
कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद हेतु सब मिशन आॅन एग्रीकल्चार मैकेनाइजेशन योजना के तहत ग्राम स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 15 लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। लाभार्थी कृषक समूहों का चयन एस.एम.ए.एम. राष्ट्रीय हरित अधिकारी(एनजीटी) के अनुसार किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि ऐसे कृषक समूह जो फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु इच्छुक हों, वे आगामी 25 मार्च तक उपनिदेशक कृषि गोण्डा के कार्यालय में पूर्ण औपचारिकताओं के साथ आवेदन जमा करें। उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर नई गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा तथा पूर्व में जिन समूहों द्वारा आवेदन प्राप्त कराए गए हैं, उन्हें भी नई गाइड लाइन के अनुसार पुनः आवेदन जमा करना होगा।

Comments