गोण्डा के 6 डॉक्टरों ने सोंपा अपना इस्तीफा सी ऍम एस को

गोंडा ब्रेकिंग:- जिला मंडलीय चिकित्सालय के छे डॉक्टरों ने सीएमएस को सौंपा इस्तीफा,कारणों को दर्शाए बिना सौंप दिया इस्तीफा,शासन की स्वीकृत के बाद ही हो सकेगा इस्तीफे पर फैसला । डॉ समीर गुप्ता,डॉ घँशियाम गुप्ता,डॉ अलोक शुक्ला,डॉ अजीत सिंह,डॉ शादाब,डॉ डीके राव,ने सीएमएस को सौंपा है इस्तीफा। माना जा रहा है सीएम योगी का प्राइवेट प्रैक्टिस करने वालो डॉक्टरों पर कढ़ाई और सख्ती का फरमान ।

Comments