*कुलभूषण पर सुषमा की चेतावनी के बाद ...शरीफ की धमकी,*
*कहा- सेना है तैयार*
भारत के पूर्व नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में वहां के मिलिट्री ट्रिब्यूनल कोर्ट की तरफ से सुनाई गई मौत की सज़ा के बाद दोनों देशों में तनातनी बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से सक्षम और तैयार है।
शरीफ का यह बयान कुलभूषण जाधव को जासूसी और इस्लामाबाद के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में दी गई फांसी की सज़ा के एक दिन बाद आया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान शांति प्रिय देश है। लेकिन, उसे कमजोरी के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। विवाद की जगह सहयोग और अविश्वास की जगह साझा समृद्धि हमारी नीति रही है।
Comments
Post a Comment