गोण्डा-13 अप्रैल 2017
डीएम ने एक दिवसीय शैक्षिक गुणवत्ता एवं नवचार कार्यशाला का किया शुभारम्भ
विद्या मनुष्य का आभूषण है और शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक-डीएम
विद्या मनुष्य का आभूषण है और शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक हैं। संवेदनशीलता, नैतिक दायित्वों का अहसास और उनका कुशल निर्वहन, बच्चों और अपने पेशे के प्रति प्रेम ही शिक्षकों की पूंजी है। इसलिए सभी शिक्षक अपना सर्वोत्तम करने का प्रयास करें और अपने-अपने विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण बनाते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम करें। ये विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दर्जीकुआं स्थित डाॅयट परिसर में आयोजित एक दिवसीय शैक्षिक गुणवत्ता एवं नवचार कार्यशाला का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने सम्बोधन में व्यक्त किए।
कार्यशाला का शुभारम्भ डीएम श्री निरंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होने शिक्षकों का आहवान करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं। इसलिए सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों के परिसर साफ-सुथरे, सुन्दर एवं कार्यालय को व्यवस्थित बनाने के साथ ही बच्चों को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाएं तथा यह भी ध्यान दे कि बच्चें की किस विषय या क्षेत्र में अभिरूचि ज्यादा है, उसके अनुसार शिक्षा दें तो बेहतर परिणाम प्राप्त होेगें। उन्होने गतिविधि आधारित शिक्षा के माध्यम से जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षण में आए हुए 62 अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि कार्यशाला में वे एक-दूसरे के नवाचारों से प्रेरित हों और उन्हें अपने-अपने विद्यालयों में लागू करने का प्रयास भी करें जिससे उत्तरोत्तर बेसिक शिक्षा के स्तर में सुधार हो। उन्होने कहा कि स्कूलों में बच्चों की लगातार उपस्थिति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए अध्यापकों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर बच्चों की उपस्थिति, गतिविधि आधारित शिक्षा, साज-सज्जा और समुदाय आधारित शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यन्त सराहनीय हैं। कार्यशाला में प्राथमिक पाठशाला हरिहरपुर वजीरंगज के प्रधानाध्यापक राजेश प्रताप सिंह, तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुन सिंह बनकटी के प्रधानाध्यापक के0बी0 लाल द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में किए गए गतिविधि अधारित शिक्षण की पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। एडी बेसिक एम0पी0 सिंह ने अपने सम्बोधन में अच्छे अध्यापकों को पूरा सहयोग एवं संरक्षण देने का आश्वासन देेते हुए कहा कि वे सभी पूरे मनोयोग से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं उपस्थिति लगातार बनाए रखने तथा नवाचारों के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास जारी रक्खें। उन्होने बधाई देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ क्रियाशील और मेहनती अध्यापकों का यह प्रयास एक माॅडल के रूप में लागू होगा। कार्यक्रम के उपरान्त रूपईडीह के शिक्षक विवेक पाठक द्वारा स्कूल के बच्चों द्वारा लिखित मैगजीन का विमोचन जिलाधिकारी एवं एडी बेसिक द्वारा किया गया। उपप्राचार्य मनोहर लाल ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा देवीपाटन मण्डल, उपप्राचार्य डाॅयट मनोहर लाल, रघुनाथ पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, डा0 उमा सिंह एवं डाॅयट के कर्मचारी एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment