रामपुर में किसान यूनियन हनीफ वारसी ने किया बिसाल प्रदर्सन

-रामपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु गट के राष्ट्रीय महा सचिव हनीफ़ वारसी के नेतृव में किसानों ने धरना दिया। इनकी मांग थी कि बूचड़खाने पूर्ण रूप से पूरे देश मे बंद होना चाहिये।
अगर ऐसा हुआ तो मोदी जी ओर योगी जी की लंबी उम्र की कामना और हवन कराए जाएंगे। लेकिन पूरे भारत मे  बन्द हो बूचड़खाने । जो  गाय बेचे रहे है उनका मुह काला करे।  ये न हो  छोटे बूचड़खाने बंद हो जाये और बड़े खुले रहे। सभी बन्द हो

Comments