ताजा न्यूज़ रोडवेज बस से फोटो चुंगी crpf गेट के सामने इक्सिडेंट


इस बच्चे का सुबह रोडवेज़ बस से फोटो चुंगी crpf गेट के सामने एक्सीडेंट हो गया था जिसकी उम्र लगभग 12 साल है कुछ लोगो की मदद से इसे जिला अस्पताल पहुचाया गया जहाँ इसकी मौत हो गई हैं और इसकी शिनाख्त नहीं हो रही है अत आपसे निवेदन है कि इसकी सूचना किसी के पास हो तो थाना सीविल लाइन में इसकी इतला दे ताकि इसके माँ बाप पता चल सके । अभी इसका शव जिला अस्पताल में रखा हुआ है।

Comments