वज़ीरगंज के बभनी में चोरों ने घर में घुस कर उड़ाए लाखों के जेवरात
बैंक पासबुक के साथ फाड़े खेत के कागजात
वज़ीरगंज – गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी में बीती रात चोरों ने एक में घुसकर लाखों के जेवरात उड़ा दिए। इतना ही नहीं, बैंक पासबुक व खेत के जरूरी कागजातों को कई टुकड़ों में करके फेंक दिए। इसकी तहरीर पीड़िता काशी देवी पत्नी स्व. देवीप्रसाद उपाध्याय ने थाने पर दी है।पुलिस तफ़्तीश कर रही है।
बताते चलें कि चोरी का प्रकरण तब घटित हुआ जब ग्राम बभनी निवासिनी काशी देवी 28 अप्रैल की रात परिजनों के साथ बाहर बरामदे में सो रही थी। इसी बीच मध्य रात्रि को घर के पीछे से कुछ लोग छत पर पहुंचे और वहीं से बिना दरवाज़ा लगी सीढ़ी से उतर कर आँगन में आ गए जहाँ पहुँच कर चोरों ने अंदर से ख़ास दरवाज़े को बंद करके कपड़े से बाँध दिया। तत्पश्चात बेख़ौफ़ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान चोर उस संदूक को भी उठाकर नौ दो ग्यारह हुए जिसमें सोने के 5 थान जेवर के साथ कुछ चांदी के जेवर व बैंक पासबुक के साथ ही खेत के अहम कागजात रखे थे। पीड़ित परिजनों ने बताया कि सुबह जब वो लोग सो कर उठे तो संदूक न देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गयी और उन्होंने चोरी का अंजाम देख डायल 100 पर फोन किया। तत्पश्चात मौके पर पुलिस भी पहुंची। छानबीन के दौरान वज़ीरगंज झिलाही मार्ग पर बभनी के पास स्थित पुलिया वाले तालाब के पास टूटा हुआ संदूक बरामद हुआ जिसके पास ही कई टुकड़ों में बैंक पासबुक व जमीनी कागज़ात पड़े मिले, जहाँ से सोने चांदी के जेवरात के साथ नकदी रुपये गायब मिले। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उक्त संदूक में बैंक पासबुक व खेत के कागजात के साथ सोने के जेवरात गले का मटर माला, गले की जंजीर, एक नथनी, झुमकी व हाथ का जोड़ा कंगन के साथ ही चांदी का जोड़ा पायल, 2 जोड़ी बिछिया व एक कमर करधन के साथ ही 30 हज़ार रूपये नकदी उठा ले गए। इसकी तहरीर थाने पर देते हुए पीड़िता काशी देवी ने एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त किया है। थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही
Comments
Post a Comment