गोंडा के हनुमान मंदिर के मंहत को गोली मारी,गंभीर
मनकापुर कोतवाली के प्रतिष्ठित करोहरनाथ मंदिर के निकट हनुमान मंदिर के मंहत को बुधवार रात कुछ दबंगों ने मंदिर में ही गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल मंहत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मंहत को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मंदिर में पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर के मंहत बाबा ओमप्रकाश दूबे देर शाम आरती के बाद मंदिर परिसर में लोगों से मिल रहे थे। इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंचे और आशीर्वाद लेने के बाद मंहत पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। मंहत को पेट और पैर में गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल मंहत को जिला अस्पताल के लिए भेजा है। कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि निशानदेही पर हमला करने वालों के नाम सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि मंहत का रवि श्रीवास्तव नाम के शख्स से विवाद चला आ रहा था इसी में यह घटना हुई है। कोतवाल ने बताया कि हमला करने वालों को तलाश की जा रही है। गंभीर रूप से घायल मंहत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment