इलाहबाद में मचा बवाल गाड़ियों को किया आग के हवाले फेके गए बम

इलाहाबाद में मचा बवाल  गाड़ियों को किया गया आग के हवाले फेंके गए बम जानें क्या है मामला

इलाहाबाद में मचा बवाल गाड़ियों को किया गया आग के हवाले फेंके गए बम

लखनऊ, इलाहाबाद विश्वविद्याल में हॉस्टल खाली कराए जाने के विरोध में छात्रों ने आज उग्र आंदोलन कर दिया। इस दौरीन छात्रों ने तोड़फोड़ व आगजनी की। छात्रों ने प्रोफेसर के गाड़ियो व गेस्ट हाउस के अंदर आग लगा दी। साथ ही बिल्डिगों में तोड़-फोड़ की।

इस घटना के बाद से पुलिस ने लगभग 100 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें पुलिस लाइन लाया गया है।

बता दें कि लगभग 10 दिनों से इववि के ये छात्र छात्रावास खाली कराए जाने का विरोध कर रहे हैं। बृहस्पतिवार 27 अप्रैल को हाईकोर्ट ने हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया था।

कोर्ट ने आदेश देकर कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिलाधिकारी और कप्तान के सहयोग से छात्रावास खाली कराए। वहीं छात्रावासों के अंदर कई बंम भी फेंके गए हैं। कुछ दिन पहले ही छात्रों ने पीएम और राष्ट्रपति को खून से खत लिखा

Comments