डुमरियागंज। शाम को बहन की बारात आनी थी। बारात के स्वागत की तैयारी के लिए खरीदारी करने भाई बाजार गया था। रास्ते में अज्ञात वाहन से उसे कुचल दिया। घटना शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग के सिरसिया गांव के पास की है। हादसे के कुछ देर बाद पहुंचे राहगीरों को युवक सड़क पर लहुलूहान हाल में मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तकहम गांव निवासी बेचन का पुत्र रामकुमार (24) शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे घर से कुछ सामान खरीदने डुमरियागंज आ रहा था।वह अभी शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर सिरसिया गांव के पास मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के सामने पहुंचा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे रामकुमार को कुचलते हुए वाहन फरार हो गया। आसपास किसी के मौजूद न होने के चलते वाहन चालक फरार हो गया। कुछ देर बाद जब राहगीर उस तरफ से गुजरे तो सड़क पर युवक की लाश देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए घरवालों को जानकारी दी। इस संबंध में एसओ राधेश्याम राय ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों से मिली सूचनाओं के आधार पर छानबीन की जा रही है।
Comments
Post a Comment